WhatsApp Text Only Status Feature के बारे मे जानिए
Instant Messaging – Whatspp पर एक नयी Feataure जुड़ गयी है जो आपको बेहद पसंद आएगी और वो है – Text only Status
WhatsApp की इस Text based Status feature मे आप सिर्फ Text Based Status share कर सकते हैं और सबसे खास बात ये है की आप अपने Status को एक नया look & feel दे सकते हैं।
WhatsApp ने इस नयी Feature के पहले Image based Status feature को add किया था जिसमे आप Images based status share कर सकते थे।
Text only status feature का इस्तेमाल करने के लिए आपको Status पर क्लिक करना है।
- Status पर आप Pencil icon देख सकते हैं, आपको उस पर क्लिक करना है।
अब आप अपना Status Message type कर सकते हैं।
आप Status text font और background colour भी बदल सकते हैं।
- Status Message text font बदलने के लिए आपको नीचे दिया गया T icon पर क्लिक करना है। आप बार-बार क्लिक कर अलग-अलग Font मे अपना text message देख सकते हैं।
- Background color भी आप बदल सकते हैं। इसके लिए आपको Color Pad पर क्लिक करना है। बार-बार क्लिक करने पर आप अलग-अलग color मे background बदल सकते हैं।
Status set करने के बाद आपको Send पर क्लिक करना है।
आपका यह Status सिर्फ 24 hours के लिए रहेगा और उसके बाद Automatic delete हो जाएगा।
आपका यह Status कितने लोगों ने देखा है यह भी आप देख सकते हैं। बस post किए गए Status पर क्लिक करे और Eye icon पर आप total views देख सकते हैं।
WhatsApp ने Text only Status के साथ साथ एक नयी Feature add की है जो की Oreo Android Version मे ही available होगी।
इस Feature मे आप Video Call के दौरान Video Call की Window को Small कर सकते है या यूं कहें की उसको Resize कर सकते हैं। ऐसा करने से आप whatsapp पर दूसरा काम भी कर सकते हैं जैसे की Chatting या कोई और activity
तो ये दो नयी Feature इस महीने WhatsApp ने add की हैं जो की नयी Update मे आपको मिल जाएंगी। WhatsApp की तमाम Features के बारे मे आप यहाँ पढ़ सकते हैं।