Vuukle Comment System अपनी WordPress Site में कैसे Use करें
क्या आप WordPress default comment form को एक new look देना चाहते हैं, उसको advanced बनाना चाहते हैं, तो यह post आपके लिए लिख रहा हूँ।
अगर आप Indian News Site जैसे की Divya Bhaskar, Indian express, times of India और भी कई sites देखते होंगे तो उसमें आपने Comment form देखा होगा कुछ इस तरह।
क्या आपको भी अपनी website (wordpress) में यह comment form add करना है? तो आज मैं आपको इसके बारे में बताने जा रहा हूँ।
दरअसल यह comment system Vuukle provide करता है, disqus comment system की तरह यह भी free comment form आपको provide करता है।
Vuukle comment system आपको कई features देता है, आइये देखते हैं क्या-क्या features हैं इस comment system में।
Vuukle Comment System Features
- Free available
- Social login integration like facebook, google
- Like/Dislike comment
- Emoji icons support
- View recent, popular, most liked, most disliked comments
- Comment Rating system
- Share bar (horizontal and vertical)
- Responsive Design
- Fast loading
- Easy Integration
- Support WordPress, Blogger
तो आइये Vuukle comment system अपनी WordPress website में install करते हैं। जो की बहुत easy है कोई technical knowledge की जरूरत नहीं है।
Install Vuukle Comment System in WordPress
WordPress में Vuukle comment system install करने के लिए आपको बस Vuukle plugin install and activate करना है, बस और कुछ भी नहीं। plugin install & activate करने के बाद default comment form की जगह vuukle comment form आप देख सकते हैं।
सबसे पहले Dashboard पर Plugins — Add new पर click करें और Vuukle search कर Install करें और activate करें।
Plugin को install & activate करने के बाद आप अपनी website में vuukle comment form देख सकते हैं। आपका default comment form replace हो जाएगा।
अब आइये इसके Setting dashboard को देखते हैं।
Vuukle Plugin Setting
Setting dashboard पर आप plugin के features enable/disable कर सकते हैं। Setting open करने के लिए Dashboard par Settings — Vuukle पर click कर open करें।
Vuukle plugin की setting में आप अपने comment form को customize कर सकते हैं, उसके functions enable/disable कर सकते हैं।
आइये कुछ main settings देख लेते हैं।
- Comment Character Limit: Users की comment total कितने character की होनी चाहिए उसकी limit आप set कर सकते हैं। उस limit के बाहर कोई comment नहीं कर सकता। SPAM comment को आप इस setting से रोक सकते हैं।
- Select customize color : आप अपने comment form का color change कर सकते हैं। आप अपनी theme के color के according comment form का color set कर सकते हैं।
Show emote icons: आप अलग-अलग expression के emoji अपने post के end मे लगा सकते हैं जैसे की happy, angry, laugh, wink
Show Share bar: इस plugin में share bar भी available है जिसके जरिये आप Horizontal/vertical share bar add कर सकते हैं।
ये कुछ मैं Settings के अलावा Advanced setting option में कई Advanced settings भी कर सकते हैं।
Last Note
तो दोस्तो, अगर आप wordpress की default comment system को change करना चाहते हैं और एक new comment form add करना चाहते हैं तो vuukle comment system आपके website के लिए सबसे best choice है। इसके Advanced features आपको और आपके readers को बहुत पसंद आएंगे।