Twitter Video Kaise Download Karte hain?
माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट Twitter पर लोगों की मज़ेदार Tweets पढ़ते-पढ़ते कभी-कभी आपकी नज़र मे ऐसे Videos आ जाते हैं जिनको आप download कर लोगों के साथ share जरूर करना चाहेंगे।
लेकिन जैसा की आप जानते हैं की Twitter तो video download करने के लिए कोई option देता ही नहीं है तो फिर Video को कैसे Download किया जाए?
खैर भले ही Twitter पर video downloading का कोई option ना हो लेकिन दूसरे ऐसे कई रास्ते हैं आपके पास जिनका इस्तेमाल कर आप बड़ी आसानी से Twitter Videos Download कर सकते हैं।
यहाँ मैं आपको ऐसा ही एक बड़ा आसान सा रास्ता बताने जा रहा हूँ।
Download Twitter Videos Easily
आप अपने SmartPhone, PC कहीं पर भी इस Trick का इस्तेमाल कर सकते हैं।
सबसे पहले तो वो Video Tweet को open करें जिसमे Video Post किया गया है।
अब उस Tweet के options open करें उसके लिए down arrow के symbol पर क्लिक करे जैसा की आप स्क्रीनशॉट मे देख सकते हैं।
Options मे आपको “Copy link to tweet” पर क्लिक करना है।
अब उस link को copy कर लीजिये
अब इस website पर जाइए, यह Twitter Videos download करने के लिए बनाई गयी site है।
website पर जाने के बाद Copy की गयी Tweet link को यहाँ Paste कर दीजिये और उसके बाद “Download MP4 पर क्लिक कर विडियो download कर लीजिये।
बस कुछ इसी तरह से आप अपने Smartphone पर भी Video tweet की link को कॉपी करके http://www.downloadtwittervideo.com/ पर paste कर विडियो download कर सकते हैं।
एक और Website
एक और बहुत अच्छी वैबसाइट है – http://twdown.net/
यहाँ भी बस आपको उस Tweet की लिंक को कॉपी करके Paste करना है और उसके बाद आप अलग-अलग Format मे अपना video save कर सकते हैं।
तो ये एक छोटा सा tutorial था उनके लिए जो ट्वीटर पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं हैं, अब शायद आपको Twitter Video Download करने मे कोई परेशानी नहीं होगी।