अब Truecaller पर करे UPI Money Transfer & Recharge
Caller ID बताने वाली Application TrueCaller पर अब आप UPI Money Transfer भी कर सकते हैं और Recharges भी कर सकते हैं।
जी हाँ अब तक Truecaller का इस्तेमाल आप caller की identification देखने के लिए करते थे, लेकिन अब Truecaller आपको UPI से money transfer करने की सुविधा भी देता है।
UPI (Unified payment Interface) का नाम तो आपने सुना ही होगा। Online money send करने का यह नया method है जिसको NPCI ने लॉंच किया है।
अभी -अभी BHIM Application भी लॉंच की गयी थी जो की सबसे पहली UPI App थी, उसके बाद सभी बैंकों ने भी अपनी-अपनी UPI Application लॉंच की हैं।
आज मैं आपको बताने वाला हूँ की कैसे आप Truecaller पर UPI से money send कर सकते हैं और कैसे अपना Mobile भी recharge कर सकते हैं।
अब Truecaller पर kare UPI Money Transfer
आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की UPI से Register करने के लिए आपको सिर्फ अपना Bank account से Registred Mobile Number verify करना पड़ता है, उसके बाद उस Number से registred जितने भी आपके Bank account हैं उनमे से आप कोई भी Select कर सकते हैं।
तो चलिये Truecaller पर UPI के लिए Register करते हैं।
1: सबसे पहले तो आपको अपने Phone में TrueCaller का latest version install करना है, अगर Installed है तो Update करें।
अब चलिये Truecaller को open करे, और उसके options bar को open करें, options Bar में आपको Payments पर tap करना है।
2: Payments पर tap करने के बाद अगली स्क्रीन में आपको अपना Passcode set करना है, 4-digit का passcode set करें।
3: अब अगली स्क्रीन में हमे Bank Account पर tap करना है।
4: अब आपको अपना Mobile Number verify करना होगा, ध्यान रहे Phone में वही Mobile Number होना चाहिए जो Bank account से Registered हो।
Verify Mobile Number पर tap करें, अब आपके Mobile Number से एक SMS send किया जाएगा (SMS charges apply) और उसके बाद आपका Mobile Number Verify हो जाएगा। आप स्क्रीन पर Successful Verify message देख सकते हैं।
5: अब अगली स्क्रीन पर आपको अपनी Bank select करना है, आप सभी बैंकों की list देख सकते हैं, अपनी Bank पर tap करे।
6: जैसे ही आप अपनी Bank select करेंगे, अगली स्क्रीन में आप अपना Account number देख सकते हैं। अपने Account number पर tap करें
7: अब आगे आपको अपना UPI ID (Address) set करना है, इसी UPI address से आपको कोई भी पैसा भेज सकता है।
UPI address set करने के लिए अपना पसंद का कोई भी word & number add करे, वो आप कुछ भी set कर सकते हैं, बस alphabet & Numbers में होना चाहिए।
- Set करने के बाद Contine पर tap करें
8: अब आपको अपना UPI PIN set करना है, जब भी आप money send करेंगे या balance check करेंगे आपको UPI pin पूछा जाता है।
UPI pin set करने के लिए Bank Account पर tap करें और अपना UPI ID select करें।
अब अगली स्क्रीन में अपने Debit card की details enter कर 6-digit PIN set करें ।
That’s All आपने Truecaller पर successfully अपना UPI account बना लिया है, अब आप किसी को भी UPI से money send कर सकते हैं और अपना UPI address देकर किसी से भी money receive कर सकते हैं।
Money Send कैसे करे?
Truecaller पर UPI id बनाने के बाद अब आप किसी भी Person को पैसा भेज सकते हैं।
Money send करने के लिए Truecaller open करें और Payments पर tap करें
अब अपना Passcode enter कर लॉगिन करें
Login करने के बाद आपको Send Money through UPI पर tap करना है।
अब अगली स्क्रीन में आपको सामने वाले व्यक्ति का UPI address या Mobile number enter करना है।
- इसके बाद amount enter करना है।
- amount enter करने के बाद Pay पर tap करें
अगली स्क्रीन में अपना 6-digit upi pin enter करें
बस आपका पैसा सामने वाले के account में पहुँच जाएगा।
Recharge कैसे करें
आप Truecaller पर Mobile recharge भी कर सकते हैं।
Recharge करने के लिए Truecaller open करे, और options bar में Recharge पर tap करें
अब अपना Mobile number enter करें और Amount enter करें।
और उसके बाद अपना 6-digit upi pin enter कर confirm करें।
Account Balance Check करें
आप अपने Bank Account का balance भी देख सकते हैं।
Account balance देखने के लिए Payments पर tap कर लॉगिन करें
लॉगिन करने के बाद Bank Account पर tap करें और अपना UPI ID पर tap करें
अब अगली स्क्रीन में आपको Check Balance पर tap करना है और अपना 6-digit PIN enter करना है।
Final Words
UPI (Unified payment Interface) online money send/receive करने के लिए एक नयी पहल है। इसमें आपका पैसा तुरंत सामने वाले के अकाउंट में credit हो जाता है, बिलकुल IMPS की तरह।
UPI के लिए सभी बैंकों ने Mobile Application बनाई हैं और कई Wallets भी अब इसको support करते हैं। बस ऐसे ही Truecaller भी इसमें शामिल हो गया है।
Kya Gmail Account Delete Krne Se Adsense Account Bhi Delete Ho Skta hai.
Ha bilkul, Gmail Account hi Delete ho jayega to Adsense me login kaise karenge.
Agar mai blog ka backup download na kru aur apne blog se sabhi posts ko copy krke apne kisi dusre blog me pest krke publish karu to kya ye copyright mana jayega
ye copyright nahi hoga, lekin ha old Blog ko deindex jaroor kare
Old Blog par mai privacy LGA du jisse ki use only me dekhu.
Ye thik rhega.
WordPress Blog hai to Setting-Reading me jakar Discourage search engine enable kare aur Blogger par hai to Private (Only you can see) enable kare
But yes a karne par Maine ak site par check kiya jisme 15% copyright show kar raha Hai
Aap actually karna kya chahte hain wo clear bataye. new Blog create karna hai old delete karke??
Jab mai old blog ka data copy karke new blog me pest karta hu to copyright content online check karne par useme copyright content 15% show hota Hai
वो सब छोड़िए, अपने OLD Blog के सभी Posts को copy करें और New Blog में Publish करें, उसके बाद old Blog को Deindex कर दीजिये Google से, बस काम हो गया