SBI Phone Banking Registration Process (Step by Step)
State Bank Of India आपको Phone Banking की सुविधा भी देती है, जिसमे आप SBI के Toll Free Numbers Dial कर banking के कई काम कर सकते हैं।
Phone Banking का सबसे बड़ा फायदा यह है की एक Feature phone रखने वाला भी Call करके अपना काम कर सकता है उसको Internet या SMS करने की जरूरत नहीं।
अब आप सोच रहे होंगे की SBI Phone Banking से आप क्या-क्या कर सकते हैं? तो चलिये आपको ये भी बता देते हैं।
SBI Phone Banking से क्या-क्या कर सकते हैं?
- Account balance & Account Statement
- SBI to SBI Account Fund Transfer
- 6 Month Bank Statement
- Cheque Book Request
- Registered Mobile Number Change
- Open Fix Deposit
- Stop Cheque Payment
तो देखा आपने आप Phone banking के जरिये क्या-क्या कर सकते हैं यहाँ तक की आप अपना Registered Mobile number भी बदल सकते हैं। किसी दूसरे SBI account मे पैसा भेज सकते हैं। अपना अकाउंट बैलेन्स और 6 महीने का Statement भी पा सकते हैं।
तो चलिये SBI Phone Banking के लिए Register करते हैं।
SBI Phone Banking Registration Process
SBI Phone Banking Registration के लिए आपके पास बैंक से Registered Mobile number, ATM/Debit card & PIN होना जरूरी है।
Phone banking Registration के बाद आप किसी भी Mobile number से phone banking मे Login कर सकते हैं।
सबसे पहले आपको SBI Toll Free Number Dial करना है।
- 1800112211
- 18004253800
Number Dial करने के बाद आपको सूचनाओ को ध्यान से सुनना है और उसके अनुसार number Dial करना है।
- आपसे कहा जायेगा Phone Banking के लिए (1) Dial करे
- उसके बाद आपको Phone banking registration Option के लिए (2) dial करना है।
- अब आपको अपना 16 Digit ATM/Debit card number enter करना है।
- अब आपको अपना ATM PIN enter करने के लिए कहा जाएगा वो enter करें
- PIN enter करने के बाद आपको अपना 11-digit का Account number enter करना होगा।
Done! आपने Phone banking के लिए Register कर लिया है।
- अब आपके Registered Mobile Number पर Phone banking login Password आएगा जो की आपको 48 घंटे के अंदर Change करना होगा।
- आपकी user ID आपका Account number होगा।
एक बार फिर से SBI Toll free number dial करे
- Number Dial करने के बाद Phone banking के लिए (1) चुने
- अब Phone banking मे login करने के लिए (1) चुने और User ID यानि की Account Number enter करें
- अब आपको जो Password मिला है वो enter करे
- बस अब अपना New 6-digit password set कर लीजिये।
लीजिये अब आप तैयार हैं Phone banking के लिए।
अब आप किसी भी Mobile number से SBI Phone banking का इस्तेमाल कर सकते हैं जरूरी नहीं की आप Registered Mobile number का इस्तेमाल करें।
बस SBI Toll Free numbers dial करे और अपना User ID और password डालकर Phone banking मे login करें।
Login करने के बाद आप ऊपर बताए गए Banking से जुड़े काम कर सकते हैं बस सूचनाओ को ध्यान से सुने और उसके अनुसार number Dial करें।
SBI Phone banking Registration के लिए आप आप नजदीकी SBI ATM पर भी जा सकते हैं। लेकिन आप घर बैठे ये काम करना चाहते हैं तो जैसा की मैंने बताया है वो Steps follow करें।
Rohit Ji Superb.
Aapki Site Pe Banking Se Judi Bahut Saari Information Mil Jaati Hai.
Good Work.
Sir mai sbi freedom par sbi user id aur old mpin aur new mpin dalne ke baad change karta hun to ye batata hai
NEW MPIN SHOULD NOT Contain spaces
New MPIN length should be 6 and must contain atleast one charecter one number and one special charecter
MPIN ko sahi tarah se type kare, usme One character, one number aur special character add kare. jaise ki – Sh!d1qi