SBI Buddy Wallet Money Bank Account Me Transfer kaise kare
आप अपने SBI Buddy Wallet का पैसा अपने बैंक अकाउंट मे ट्रान्सफर कर सकते हैं, किसी भी बैंक अकाउंट में। यह जरूरी नहीं की वो SBI का ही Account हो। आप अपनी Buddy Wallet money को ICICI, Axis, BOB, HDFC या किसी भी अन्य बैंक अकाउंट मे भेज सकते हैं।
SBI Buddy wallet से आप किसी बैंक अकाउंट मे अपना पैसा transfer कर सकते हैं लेकिन हाँ उसमे उसके लिए आपको 3.54% fees चुकानी पड़ती है।
अगर आपका भी पैसा Buddy wallet मे है या आपको किसी मित्र ने आपके buddy wallet मे पैसा भेजा है तो आप उसे अपने बैंक अकाउंट मे transfer कर सकते हैं।
आइये देखते हैं कैसे अपने Buddy wallet money को बैंक अकाउंट मे भेजें।
Buddy Wallet Money किसी भी बैंक अकाउंट मे भेजें
1: सबसे पहले अपने Buddy wallet मे लॉगिन करिए। 4-Digit PIN टाइप करे और लॉगिन करे।
लॉगिन करने के बाद आपको Send Money ऑप्शन दिखाई देगा बस उस पर क्लिक करे।
2: Send Money मे आपको Send To Account option select करना है।
3: आप बैंक अकाउंट मे पैसा 2 तरह से भेज सकते हैं।
- IMPS -MMID:- आप बैंक अकाउंट की MMID & Mobile number details enter कर पैसा Transfer कर सकते हैं।
- IMPS – IFSC:- अगर आपके पास MMID और Mobile number नहीं है तो आप bank account number & IFSC code detail enter करके पैसा send कर सकते हैं।
1# IMPS – MMID
अगर आपके पास बैंक अकाउंट की MMID & Mobile number है तो आप इस option का इस्तेमाल कर पैसा भेज सकते हैं।
आपको जितना पैसा भेजना है वो enter करके MMID और Mobile number डालना है और Continue पर क्लिक करना है।
अब अपना PIN enter कर Confirm करें।
बस आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट मे तरंत transfer हो जाएगा।
2# IMPS – IFSC
अगर आपके पास बैंक अकाउंट की MMID और Mobile number details नहीं है तो आप bank account number & IFSC code का इस्तेमाल कर पैसा भेज सकते हैं।
Amount टाइप करके आपको Bank account number और IFSC code टाइप करना है। IFSC code आप ऑनलाइन भी देख सकते हैं।
बस ये details enter करके Continue पर क्लिक करे और अपना PIN टाइप कर confirm करे।
आपका पैसा तुरंत बैंक अकाउंट मे transfer हो जाएगा।
तो इस तरह आप SBI Buddy money को किसी भी बैंक अकाउंट मे भेज सकते हैं, आपको ज्यादा bank details की भी जरूरत नहीं है, बस अकाउंट नंबर और iFSC code काफी है। हाँ, transfer मे लगने वाला चार्ज थोड़ा ज्यादा है।
- Also Read: SBI Buddy Wallet upgrade कैसे करे?