PayTM Wallet Me SBI Account Se Money Add Kare
PayTM Wallet पर आप SBI Internet Banking से Money Add नहीं कर सकते क्यूंकी State bank of India ने सभी Wallets को Block कर दिया है तभी bank list मे आपको State bank ऑफ India दिखाई नहीं देता। बैंक ने इसके लिए Security का हवाला दिया है।
SBI का अपना SBI Buddy wallet है इसलिये ऐसा भी हो सकता है की बैंक ने अपने Customers को SBI Buddy इस्तेमाल करने के लिए अन्य wallets पर पाबंदी लगाई हो।
हालाकी SBI के इस पाबंदी के बाद भी आप अपने SBI Account से अपने PayTM Wallet मे money Add कर सकते हैं, जी हाँ वो भी Internet banking के जरिये।
अब आप सोच रहे होंगे की कैसे अपने SBI Account से अपने PayTM wallet मे money add करें वो भी Internet banking के जरिये – तो बस आज मैं आपको बताने वाला हूँ इसी के बारे में।
PayTM Wallet में SBI Account से Money Add करें
आपको सिर्फ नीचे बताए गए 2 Steps follow करना है। बहुत आसान है, ऐसा कुछ खास नहीं जो आपको समझ ना आए।
Step# 1: Create SBI Virtual Card
Virtual card क्या होता है और SBI Virtual card कैसे इस्तेमाल करते हैं इसकी जानकारी आप यहाँ पढ़ सकते हैं – SBI Virtual Card कैसे Generate करें?
सबसे पहले आपको SBI Internet banking में login करना है। लॉगिन करने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें
लॉगिन करने के बाद आपको e-Services पर जाकर e-Cards पर क्लिक करना है।
बस अब अपना Bank Account select करें, आपको जितना पैसा PayTM Wallet मे add करना है उतनी card limit enter करें, जैसे की मैं Rs.100 payTM मे Add कर रहा हूँ तो यहा मैं Card limit मे 100 टाइप करूंगा।
बस अब Generate पर क्लिक करें
अब अगली स्क्रीन मे आपको Confirm करना है।
Confirm करने के बाद आपके Registered Mobile number पर OTP आएगा जो आपको अगली स्क्रीन मे टाइप करना है।
लीजिये आपका SBI Virtual card बनकर तैयार है, जिसमे आप Card number, expiry date & CVV देख सकते हैं। ये कार्ड सिर्फ 48 Hours तक active रहेगा और उसके बाद expire हो जाता है और पैसा वापस आपके अकाउंट मे credit हो जाता है।
अब इस कार्ड का पैसा हमे अपने PayTM Wallet मे Add करना है।
Step# 2: Add Virtual card Money to PayTM Wallet
अब हम Virtual card का पैसा अपने payTM wallet मे add करने जा रहे हैं।
1: PayTM Wallet open करें और Add Money पर क्लिक करे
2: अब अगली स्क्रीन मे Amount टाइप करें।
3: अगली स्क्रीन मे आपको Payment option मे Debit card select करना है।
- Debit card details मे आपको अपने SBI Virtual card का number, Expiry date और CVV टाइप करना है और Pay Now पर क्लिक करना है।
4: अब अगली स्क्रीन मे आपको OTP टाइप करना है जो की आपके Registered Mobile number पर आएगा।
OTP डालकर Submit कर दीजिये।
Great, लीजिये आपके PayTM Wallet मे Money Add हो गयी है।
Final Words
तो इस तरह बड़ी आसानी से आप अपने SBI Account से अपने PayTM Wallet मे money add कर सकते हैं, यहाँ भी सिर्फ आपको Internet banking की ही जरूरत पड़ेगी, दूसरी किसी चीज की नहीं।
अगर आपके पास physical Debit Card है तो आप उसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं वो भी एक option है आपके पास। हा अगर आप अपने physical card का इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो आप इस कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।