PayTM Lifafa Se Money Kaise Send/Receive Kare
PayTM पर आप अपने सगे-संबंधियों और दोस्तों के साथ Money Share जरूर करते होंगे। किसी अपने को पैसों को जरूरत हो तो आपका payTM wallet हमेशा तैयार रहता है उनके लिए।
लेकिन ज़रा सोचिए, PayTM पर आप Money Sending कुछ अलग अंदाज़ मे करे तो कैसा रहे।
जी हाँ, PayTM ने ऐसी ही एक Feature PayTM wallet मे Add की है जिसका नाम है – PayTM Lifafa. इस Lifafa का मतलब होता है Post card.
क्या है PayTM Lifafa?
Lifafa – यह PayTM के द्वारा शुरू की गयी एक नयी service है जिसके जरिये आप Lifafa यानि की Post card की तरह अपने सगे-संबंधियों और दोस्तों को उनके wallet मे पैसा भेज सकते हैं।
किसी का जन्मदिन है तो उसके लिए happy Birthday का lifafa बना सकते हैं या किसी को Thank you के तौर पर पैसा भेजना है, ऐसे ही अलग-अलग occasions के लिए आप gift के तौर अपनों को Money Send कर सकते हैं।
इसमे सामने वाला आपके द्वारा Send किया गया पैसा एक लिफाफे (Postcard) की तरह receive करेगा और वो पैसा उसके Wallet मे Credit हो जाएगा।
Lifafa शुरू करने का खास मकसद यही है की किसी खास मौके पर आप अपने सगे-संबंधियों को उनके Wallet मे एक खास अंदाज़ मे Money Send कर सकते हैं। आप त्योहारों के समय इसका खास इस्तेमाल कर सकते हैं।
तो चलिये PayTM पर Lifafa कैसे भेजते हैं वो देखते हैं।
PayTM पर Lifafa कैसे Send करें?
Lifafa (post card) Send करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी PayTM Application को latest version से update करना होगा।
PayTM Wallet open करे, आप सबसे ऊपर अलग-अलग options देख सकते हैं, यहाँ आपको Lifafa पर क्लिक करना है।
अब अगली स्क्रीन मे Send a Lifafa पर क्लिक करें
अब आपको सामने वाले व्यक्ति जिसको Money Send कर रहे हैं उसका PayTM Mobile number टाइप करना है।
- इसके बाद आपको Amount enter करना है।
- Message मे आप अपना Message टाइप कर सकते हैं। जैसे की birthday है तो Birthday wishing message टाइप करें।
- आप Lifafa के लिए अलग-अलग Theme भी पसंद कर सकते हैं जैसे की Birthday, Thank you, Best wishes
बस अब Send पर क्लिक करे।
लीजिये आपका Lifafa सामने वाले व्यक्ति को Send कर दिया गया है।
अब सामने वाला व्यक्ति अपने PayTM Wallet को open कर Lifafa पर क्लिक कर वो Lifafa receive कर सकता है और पैसा उसके Wallet मे Credit हो जाएगा।
PayTM Lifafa Money Receive कैसे करें?
किसी ने आपको PayTM Lifafa के जरिये पैसा भेजा है तो उस पैसे को Receive करने के लिए आपको अपना PayTM Wallet open करना है।
PayTM open करने के बाद आपको home screen पर Lifafa पर क्लिक करना है।
अगली स्क्रीन मे आप Lifafa मे New का Notification देख सकते हैं, मतलब आपको किसी ने lifafa भेजा है। आपको उस पर क्लिक करना है।
अगली स्क्रीन मे आपको new lifafa पर क्लिक करना है और open करना है।
बस अब वो भेजा गया पैसा आपके Wallet मे Credit हो जाएगा।
तो इस तरह से आप PayTM Lifafa (Post card) Service का इस्तेमाल कर सकते हैं। किसी खास मौके पर अगर आपको किसी अपने को पैसा भेजना हो तो ये service वाकई आपको बहुत पसंद आयेगी।
Also Read:
ये जानकारी सबसे पहले आपने ही दी है। इसके लिए धन्यवाद मेरे मित्र।