Paytm Debit Card PIN Kaise Set kare
Paytm Physical Debit card मिलने के बाद आप उसको ऑनलाइन activate कर सकते हैं और साथ मे उसका पिन भी ऑनलाइन सेट कर सकते हैं।
पिछले महीने ही paytm ने Payments Bank ग्राहकों को physical debit card देने की शुरुआत की है। जिनके पास paytm payments bank account है वो अब Physical debit card ऑनलाइन मंगा सकते हैं। ये सुविधा सिर्फ saving account रखने वालों के लिए है।
यहाँ हम आपको बताने जा रहे हैं Payment physical debit card मिलने के बाद उसे activate कैसे करे और उसका पिन कैसे सेट करें। ये प्रक्रिया पूरी करने के बाद आप अपने paytm debit card का इस्तेमाल किसी भी atm पर पैसा निकालने के लिए कर सकते हैं।
आइये देखते हैं कार्ड मिलने के बाद कैसे अपना पिन सेट करे।
Paytm डेबिट कार्ड PIN सेट कैसे करे
1: अपने कार्ड को activate करने और उसका पिन सेट करने के बाद आपको सबसे पहले paytm application open करना है।
2: Paytm application मे आपको Bank ऑप्शन पर जाना है।
3: अब अगली स्क्रीन मे आपको Debit & ATM card पसंद करना है।
4: अगली स्क्रीन मे आपको Activate Your Card पसंद करना है।
5: अब आगे आपको अपना passcode डालना है।
6: Passcode डालने के बाद आपको अपने कार्ड का QR Code स्कैन करना है। कार्ड के पीछे जो QR code दिया है उसे scan कीजिये।
7: कार्ड को स्कैन करने के बाद आपको Confirm करना है।
8: बस अब अपना 4 अंकों का पिन सेट कर लीजिये, एक बार फिर पिन डालकर confirm करें।
लीजिये आपने अपने Paytm physical debit card को activate भी कर लिया है और उसका पिन भी सेट कर लिया है। अब आप किसी भी atm पर जाकर इस कार्ड से पैसा निकाल सकते हैं, साथ-साथ आप किसी भी POS पर पेमेंट भी कर सकते हैं।
Hello, Nice article. Thank you for your hard work and sharing. Keep up the good work.
Nice information dear asi information koi nahi deta har koi copy karne me laga rehta hai app radha sowami ke pervachan padh sakte ho yahaRadha sowami sakhi