ATM पर Bank of Baroda M Connect Plus Activate कैसे करे
Bank of Baroda की Mobile banking application – M connect plus पर आप अपने फोन पर बैंकिंग के कई काम कर सकते हैं जैसे की Money transfer करना, Account balance देखना, Debit card block करना, cheque book order करना और भी बहुत सारे काम हैं जो आप कर सकते हैं।
M connect Plus को इस्तेमाल करने के लिए आपको इसे Activate करना पड़ता है जो की आप Interent banking या ATM पर कर सकते हैं।
यहाँ आपको हम बताने जा रहे हैं – M connect plus mobile banking को ATM के जरिये कैसे Activate करें।
ATM पर करें M Connect Plus Activate
अगर आपने अभी-अभी अपना अकाउंट खोला है और आपका ATM card activate नहीं है तो पहले अपना ATM card activate कर लीजिये।
1: सबसे पहले तो अपने नजदीकी बैंक ऑफ बरोड़ा ATM पर जाएँ, और अपना Debit card swipe कर PIN डालकर लॉगिन करें।
2: लॉगिन करने के बाद आपको M -Connect (Mobile Banking) option select करना है।
3: अगली स्क्रीन मे आपको Registration option select करना है।
4: अब अगली स्क्रीन मे आपको अपना 10-digit Mobile number enter करना है, अपना बैंक से registered Mobile number ener करे
5: अब आगे saving Account select करना है.
लीजिये आपने M connect plus को सफलतापूर्वक Activation कर लिया है। MPIN और password आपके Registered Mobile number पर भेज दिया जाएगा।
M connect Plus पर करें लॉगिन
अब आपको अपने फोन मे install M connect plus open करना है और MPIN enter कर लॉगिन करना है। और जो password भेजा गया है उसका इस्तेमाल Transaction complete करने के लिए होता है।
तो इस तरह से आप ATM पर जाकर Bank of Baroda M connect plus Activate कर सकते हैं। अगर आप यह काम घर बैठे करना चाहते हैं तो आप बड़ी आसानी से BOB Internet banking के जरिये कर सकते हैं।