एक ऐसी Plugin है जिसका इस्तेमाल हर एक WordPress user करता है और वो है – JetPack Plugin by team automattic
Jetpack को आप All-in-one plugin भी कह सकते हैं। यह किसी एक Function के लिए नहीं बनाई गयी, बल्कि यह Multi-functions के लिए बनाई गयी है। इसका इस्तेमाल अगर आप करते हैं तो कई unwanted plugins आपको install नहीं करनी पड़ेंगी।
Jetpack plugin को team automattic ने develop किया है, तो जाहीर सी बात है सबसे trusted developer ने बनाई है।
आज मैं आपके साथ Jetpack plugin की कुछ खास features share करने जा रहा हूँ।
अगर आप WordPress पर new हैं तो यह चीज आपके बहुत काम आ सकती है। क्यूंकी WordPress installation के बाद अगर सबसे पहले कोई plugin install की जाती है तो वो है Jetpack
तो चलिये देखते हैं Jetpack की कुछ ऐसी features जो शायद आपको पता ना हो, और अगर पता हैं तो बहुत अच्छी बात है।
Jetpack Plugin Amazing Features
आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की Jetpack free & premium version में available है। आम तौर पर wordpress users free version का इस्तेमाल करते हैं लेकिन अगर आपको extra functions चाहिए जैसे की backup feature तो इसके लिए आप Premium plan buy कर सकते हैं जो की सिर्फ $39 से शुरू होता है।
Askmehindi पर मैं Jetpack premium plan का इस्तेमाल करते हूँ जिसमे मुझे backup की सुविधा भी मिलती है।
यहाँ मैं आपको Jetpack free plugin की Features के बारे में बताऊंगा जो की शायद आप नहीं जानते, आइये देखते हैं।
1. Grammar, Spelling Mistake Checker
Article लिखते समय spelling & grammar mistakes होना आम बात है। लेकिन उन mistakes को कैसे find करें यह थोड़ा मुश्किल काम है।
Jetpack में Grammar & spelling checker feature है जो की single-click में आपके article की grammar & spelling mistake को ढूंढ लेगी।
Grammar & Spelling checker enable करने के लिए Plugin के Settings पर जाए।
- Settings में Writing option में आपको “Check Your Spelling, style and Grammar” को enable करना है।
यह option enable करने के बाद आप Post editor tool बार में proofread का icon देख सकते हैं, बस इस पर क्लिक कर आप अपने article की mistakes को देख सकते हैं।
2. Photon Enable कर website Speed boost करें
website की speed slow होने का मुख्य कारण Images होती है। Big size की images अगर आप इस्तेमाल करते हैं तो जाहीर सी बात है आपकी साइट slow load होगी।
Jetpack में Photon feature enable कर आप अपनी site की speed को magically boost कर सकते हैं।
Photon आपके website की images की loading speed को improve करता है।
Photon feature enable करने के लिए Settings पर क्लिक करे।
- Settings के अंदर writing पर क्लिक करे
- Writing में आपको Media option में “Speed up images and photos” option को enable करना है।
That’s it
3. Social Sites पर Automatic Post share करें
Facebook, twitter, Google जैसी Social sites पर आप manually posts share करेंगे तो काफी समय आपका waste होगा, इसलिए automatic आपकी posts share हो जाएँ वो आपके लिए सबसे अच्छा रहेगा।
Jetpack में आप अपने Posts को automatic social sites पर share कर सकते हैं।
सबसे पहले Settings पर जाएं
- Settings में Sharing option पर क्लिक करे
- Sharing में Publicize connections में “Automatically share your posts to Social networks” enable करे।
अब connect your Social Accounts पर क्लिक कर अपने Social accounts connect करे।
अब आपकी Posts automatic social sites पर share हो जाएंगी।
4. Sharing Buttons Add करें
Sharing buttons add करने के लिए आपको किसी दूसरी plugin की जरूरत नहीं अगर आप Jetpack इस्तेमाल करते हैं।
Jetpack मे आप अपने website में beautiful sharing buttons add कर सकते हैं।
Sharing buttons add करने के लिए Settings पर जाए
- Settings में आपको sharing पर क्लिक करना है।
- Sharing में Sharing buttons पर “Add Sharing Buttons to your posts” option को enable करना है।
5. Allow Readers to comment using facebook, twitter, Google+
आपके Readers directly facebook, Google, twitter account से comment कर सकें इसके लिए आप Social comment option add कर सकते हैं।
Readers social accounts से comment कर सके इसके लिए सबसे पहले Settings पर जाए।
- Settings में Discussion पर क्लिक करें
- Discussion में Comments option में “Let readers use wordpress.com, facebook, twitter account to comment” option को enable करें
6. Subscription Form Service
आपके Readers आपके Blog को subscribe कर सकें इसके लिए jetpack का subscription form आप अपने website में add कर सकते हैं।
आप website के Sidebar या footer widget में subscribe form add कर सकते हैं।
Jetpack subscription form add करने के लिए सबसे पहले Settings पर जाए
- Settings में Discussion पर क्लिक करें
- Discussion में Subscription option में “Allow users to subscribe to your posts and comments” option को enable करें
अब Sidebar में Subscription box add करने के लिए Appearance — Customize — Widgets पर Sidebar option select करे, Sidebar में Add a widget पर क्लिक करें और “Blog Subscription (jetpack)” widget को add करें
7. Website Complete Traffic Stats
अपनी website का complete traffic detail आप Jetpack stats पर देख सकते हैं। Monthly, weekly, daily traffic, popular posts, search terms सारी details आप देख सकते हैं।
Jetpack plugin install करने के बाद Stats option automatic enable हो जाता है।
अपने website का traffic देखने के लिए Jetpack — Site Stats पर क्लिक करें
Site Stats की Settings आप Settings – Traffic में कर सकते हैं।
8. Related Posts Widget
अपनी Post के सबसे नीचे related posts show करने के लिए आपको किसी plugin की जरूरत नहीं है।
सभी latest wordpress themes में Related posts feature available होती है।
Jetpack plugin भी आपको Posts के below Related posts show करने की feature देती है।
Jetpack related posts feature enable करने के लिए Settings पर क्लिक करें
Settings में Traffic पर क्लिक करें
Traffic में आप Related posts का option देख सकते हैं आपको वो enable करना है। यहा आप related posts को configure भी कर सकते हैं।
9. Generate XML sitemap
WordPress website में XML Sitemap generate करने के लिए Yoast, Google XML sitemaps जैसी popular plugins available हैं।
Jetpack Plugin में भी XML Sitemap genarate करने की feature available हैं।
Jetpack XML sitemap enable करने के लिए सबसे पहले Settings पर जाए
Settings में Traffic option पर क्लिक करें
- Traffic में आप Sitemaps option देख सकते हैं, यहा “Generate XML Sitemaps” Enable करें
अपना XML sitemap देखने के लिए browser में type करें sample.com/sitemao.xml
10. Site verification code implement
Google Search, console, Bing webmasters, yandex पर आपको Sitemap submit करने से पहले अपनी wesite को verify करना पड़ता है।
Verify करने के लिए अगर आपने Meta tag option select किया है तो वो Meta tag आपको अपनी site के <head> section में add करनी पड़ती है।
आपको इसके लिए Theme को edit करने की जरूरत नहीं है, आप वो meta tag jetpack site verification में Add कर सकते हैं और अपनी site verify कर सकते हैं।
Jetpack में Meta tag add करने के लिए Settings पर जाए
Settings में Traffic पर क्लिक करे
- Traffic में Site Verification का option देख सकते हैं वह आप meta tag paste कर अपनी site verify कर सकते हैं।
- Google पर Sitemap कैसे Submit करे
- Bing Webmaster tools पर sitemap कैसे submit करें
11. Brute force attack protection
Brute force attack से अपनी website को protect करने के लिए Jetpack में सबसे powerful feature है और यह feature enable करना आपके लिए बहुत जरूरी है।
Brute force attack से website को protect करने के लिए Jetpack plugin में Protect feature है।
Protect enable करने के लिए settings पर जाएँ
Settings में Security option पर क्लिक करें
- Security में Brute Force Attack protection option को enable करें
- Read: Brute force attack से कैसे safe रखे site
12. Contact Form
Website के लिए Contact form बहुत जरूरी होता है।
Contact form add करने के लिए कई popular plugins available हैं लेकिन अगर आप Jetpack इस्तेमाल करते हैं तो आपको दूसरी plugin install करने की जरूरत नहीं है।
Jetpack contact form add करने के लिए Pages — Add new पर क्लिक करे
Post editor में आप Contact Form का option देख सकते हैं, बस आपको उस पर क्लिक करना है और अपना Form setup करना है।
Ending
तो ये कुछ Jetpack की ऐसी Features थी जिनके बारे में आपको शायद पता ना हो। ये सभी Features jetpack free plugin में available हैं।
Jetpack premium plan में और भी बहुत कुछ है खासकर automatic backup, site scanning, Video hosting, premium support और बहुत कुछ।
Post update karne par email subscriber ko kaise send karo new post send hota h but update par nahi vo kaise hoga?
Is tarah se har post Send karenge to Subscriber aapko unsubscribe kar dega. Subscriber ko Week me sirf ek Email send kare jisme aapke Article ki links send kare. jaise ki hey buddy, see our this week latest posts. Don’t miss.
sir mere wordpress blog me feture image post me dono side se crop ho jati hai please sir isko kaise set kre ki post me feture image crop na ho me 700*380 resultion image ka use karta hu.
Jab bhi aap Image upload karte hain wordpress automatic uske alag-alag thumbnail generate karta hai. Featured image me Full Size select kare. Left side jo option hote hain – Alt text, description, captions etc waha sabse neeche aapko Full size image select karna hai