Indian Bank (इंडियन बैंक) अकाउंट से आधार कार्ड लिंक कैसे करे
सरकार ने बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक करने की समय सीमा को बढ़ाकर 31 March 2018 कर दिया है। इस तारीख से पहले-पहले आपको अपने बैंक अकाउंट के साथ आधार कार्ड को लिंक कर लेना है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका अकाउंट निष्क्रिय हो सकता है।
आज हम Indian Bank के ग्राहकों को बताने जा रहे हैं की कैसे आप ऑनलाइन अपने इंडियन बैंक अकाउंट से आधार लिंक कर सकते हैं, आपको ब्रांच नहीं जाना होगा।
आपको बता दें की आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करना बहुत आसान है और सभी बैंक यह सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध करा रहीं है। आप SMS, Internet Banking, ATM के जरिये लिंक कर सकते हैं।
तो आइये Indian Bank (इंडियन बैंक) के ग्राहकों को बता दें की कैसे आप अपने बैंक अकाउंट से आधार जोड़ सकते हैं।
Indian Bank – Link Aadhaar Card Online
आप ऑनलाइन इंडियन बैंक Internet Banikng के जरिये अपने बैंक अकाउंट से आधार कार्ड जोड़ सकते हैं।
1: सबसे पहले आपको Indian Bank net banking मे लॉगिन करना है। अपना User ID (CIF) और Password टाइप कर लॉगिन करे
https://www.indianbank.net.in/
2: Net Banking मे लॉगिन करने के बाद आपको बायीं तरफ Options मे Aadhaar Addition पर क्लिक करना है।
3: अब अपना Account select करें और अपना 12-digit आधार नंबर टाइप कर Submit करें।
बस अगली स्क्रीन मे आपको successful का message show करेगा।
1-2 week के अंदर आपका आधार कार्ड आपके बैंक अकाउंट से लिंक कर दिया जाएगा।
कैसे Verify करें लिंक हुआ या नहीं?
आप Indian bank की website पर जाकर यह verify कर सकते हैं की आपका आधार आपके बैंक अकाउंट से लिंक हुआ या नहीं।
1# सबसे पहले https://www.indianbank.net.in/ पर जाकर Aadhaar Authentication पर क्लिक करे
2# अब अगली स्क्रीन मे आपको अपना Account number आर Mobile number टाइप कर submit करना है।
3# अगले पेज पर आपको OTP टाइप करना है जो आपके बैंक से Registered Mobile number पर आएगा, OTP टाइप कर submit करे।
4# अब अगली स्क्रीन मे आपको एक और OTP टाइप करना है जो आपके Aadhaar card से Registered mobile number पर आएगा, OTP टाइप कर submit कर दीजिये।
अगली स्क्रीन मे आपको successful verification का message देख सकते हैं, मतलब आपका बैंक अकाउंट आपके आधार कार्ड से लिंक हो चुका है।
तो इस तरह से Indian bank (इंडियन बैंक) के ग्राहक ऑनलाइन अपने बैंक अकाउंट से आधार कार्ड को लिंक कर सकते हैं। ध्यान रहे यह काम आपको march 31, 2018 से पहले कर लेना है।