Indian Bank (इंडियन बैंक) Internet Banking Online Activation
Indian Bank (इंडियन बैंक) भी अपने ग्राहकों को Interent Banking की सुविधा प्रदान करती है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन अपने बैंक अकाउंट को access कर सकते हैं और बैंकिंग से जुड़े कई काम हैं जो आप अपने phone/PC पर कर सकते हैं।
आज हम Indian Bank के ग्राहकों को बताने जा रहे हैं कैसे Indian Bank Net Banking (Internet banking) को online activate करें। आपको Internet banking registration के लिए ब्रांच नहीं जाना है, यह काम आप ऑनलाइन कर सकते हैं।
यह Step by step guide को follow करके आप Indian bank Internet banking online activate कर सकते हैं।
Indian Bank Internet Banking Online Activation
अपने Indian bank account के लिए Net Banking activation के लिए आपके पास ये चीजें होना जरूरी है।
- Registered Mobile number
- Active Debit card & PIN
- Account number/CIF number
- Account के साथ Registered Email Address
ये चारों चीजें आपकी तैयार हैं तो आइये Net banking के लिए Register करते हैं।
सबसे पहले आपको Indian bank net banking portal पर जाना है।
यहाँ आपको REGISTER ONLINE पर क्लिक करना है।
अब अगली स्क्रीन मे आपको अपना CIF number या Account number टाइप करना है, ये दोनों आप अपनी passbook में देख सकते हैं। साथ मे अपना Registered mobile number टाइप कर Submit करे
अगले पेज में आपको OTP टाइप करना है जो की आपके registered mobile number पर आएगा। OTP टाइप कर confirm पर क्लिक करें।
अगली स्क्रीन मे आप अपने अकाउंट से जुड़ी जानकरी देख सकते हैं, यहाँ आपको Type of Facility मे “View & Transaction Facility” select करना है और confirm पर क्लिक करना है।
अब अगली स्क्रीन मे आपको अपना Login password set करना है। Strong login पासवर्ड set कर submit पर क्लिक करे
अगली स्क्रीन मे आपको Security Question & Answer set करना है। 2 Answer set कर submit कीजिये। इनकी जरूरत तब पड़ती है जब आप पासवर्ड भूल जाते हैं।
अब आगे आपको Activate Through ATM Card select करना है।
अगले पेज मे आपको अपना Debit card number, expiry date और PIN enter कर submit करना है।
लीजिये आपकी Indian bank Internet banking के लिए सफलतापूर्वक Register कर लिया है।
पहली बार लॉगिन करें
Net banking के लिए register करने के बाद अब आप अपने अकाउंट मे लॉगिन कर सकते हैं।
Login करने के लिए user ID मे अपना CIF number टाइप करे और login password टाइप कर लॉगिन करे।
आपको Transaction password set करना होगा, जिसका इस्तेमाल किसी भी transaction को authentication करने के लिए किया जाता है।
लीजिये आप अब Net banking account मे login हो चुके हैं जहां आप अपने अकाउंट से संबन्धित सारी जानकारी देख सकते हैं और बैंकिंग से जुड़े कई काम ऑनलाइन कर सकते हैं।
तो इस तरह से आप Indian bank Net banking सुविधा को online activate/registration कर इस्तेमाल कर सकते हैं।