इंडेन गैस सिलिंडर ऑनलाइन, SMS और IVRS से बुक कीजिये
Indane Gas (इंडेन गैस) अब आपको ऑनलाइन, मैसेज के जरिये, कॉल करके और मोबाइल एप्लिकेशन के जरिये गैस सिलिंडर बुक करने की सुविधा प्रदान करती है। अब आपको गैस बुक करने के लिए बार-बार अपने गैस एजेंसी नहीं जाना पड़ेगा।
यहाँ हम आपको बताने जा रहे हैं किस तरह से आप ऑनलाइन, मैसेज, कॉल के जरिये और मोबाइल एप्लिकेशन के जरिये गैस सिलिंडर बुक कर सकते हैं।
1# ऑनलाइन Indane Gas बुक कैसे करे
1: ऑनलाइन इंडेन गैस बुक करने के लिए सबसे पहले आपको Indane के वैबसाइट मे registration करना पड़ेगा। यहा जाइए – https://indane.co.in/new_customer
2: अब आपको Registration details टाइप करना है:-
- अपना State, City और Distributor select कीजिये।
- अपना Consumer number टाइप कीजिये। आपका Consumer number आप अपनी गैस पासबूक मे देख सकते हैं।
- User name set कर लीजिये
- Mobile number और email address टाइप कीजिये।
ये सारी जानकारी भरने के बाद submit कर दीजिये। लीजिये आपने Register कर लिया है। लॉगिन पासवर्ड आपके ईमेल एड्रैस पर भेज दिया गया है।
3: अब गैस सिलिंडर बुक करने के लिए अपने अकाउंट एम लॉगिन कीजिये। लॉगिन पेज पर जाकर अपना username और password डालिए।
4: लॉगिन करने के बाद आपको Request Services मे आपको Order your Refill पर क्लिक करना है।
5: बस अब Payment option मे cash on delivery या Online payment ऑप्शन पसंद कीजिये और Book now पर क्लिक कर दीजिये।
लीजिये आपने गैस सिलिंडर बूक कर लिया है।
2# SMS के जरिये Indane gas बुक कीजिये
आप SMS भेज कर भी गैस की बुकिंग कर सकते हैं। आपको इसके लिए sms से registration करना होगा उसके बाद गैस बुक करने के लिए सिर्फ एक sms भेजना होगा।
Register करने के लिए अपने मोबाइल से SMS भेजिये:-
- SMS टाइप करे – IOC < STD Code + Distributor’s Tel. Number > < Consumer Number > और भेज दीजिये अपने शहर के IVRS number पर (IVRS number यहा देखिये)
- Register होने के बाद अब आपको गैस बुक करने के लिए सिर्फ sms भेजना है।
- टाइप कीजिये IOC और भेज दीजिये अपने IVRS number पर
- लीजिये हो गया बुक।
3# कॉल के जरिये करे ऑर्डर
आप सिर्फ एक कॉल करके भी Indane Gas की बुकिंग कर सकते हैं।
- सबसे पहले अपने मोबाइल से अपने City का IVRS number डायल कीजिये (IVRS number यहा मिलेगा)
- अपनी भाषा चुनें
- अब अपने Distributor का landline number enter कीजिये
- अब अपना Consumer number डायल कीजिये
- बस अब गैस बुक करने के लिए 1 दबाइए
4# मोबाइल एप्लिकेशन से करें ऑर्डर
Indane Gas की mobile application भी उपलब्ध है android पर, जहां लॉगिन कर आप गैस सिलिंडर की बुकिंग कर सकते हैं।
- सबसे पहले Play store पर Indane gas application install कीजिये।
- Install करने के बाद लॉगिन कीजिये
- लॉगिन करने के बाद LPG Refill Booking पर जाइए
तो इस तरह से आप Indane Gas cylinder ऑनलाइन बूक कर सकते हैं, साथ-साथ SMS, IVRS के जरिये भी आप गैस सिलिंडर की बुकिंग कर सकते हैं।
Nice information bro..
Ram ram bahiya ji kiya aap bata sakte hi ki bhrat gas ke liye kiya process hai me uttrakhand ke chmoli se hu..