ICICI Bank मे फिक्स डिपॉज़िट खोलिए ऑनलाइन
अगर आप ICICI Bank (आईसीआईसीआई बैंक) के ग्राहक हैं और अपना Fixed deposit account खोलना चाहते हैं तो आपको बैंक मे जाने की जरूरत नहीं, आप घर बैठे ऑनलाइन अपना fixed deposit account खोल सकते हैं।
Fixed deposit की सुविधा लगभग सभी बैंक देतीं हैं जिसमे आप कम या लंबे समय के लिए अपना पैसा निवेश कर सकते हैं और उचित व्याज प्राप्त कर पैसा बढ़ा सकते हैं। इस प्रकार की डिपॉज़िट स्कीम मे आपको 7 से 8% तक की व्याज मिलती है जो की आम सेविंग अकाउंट मे मिलने वाली व्याज दर से काफी ज्यादा है।
ICICI bank मे अगर आपका खाता है और आप अपना कुछ पैसा Fixed Deposit मे लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बैंक जाने की आवश्यकता नहीं है, देखिये कैसे आप ऑनलाइन ICICI बैंक मे फिक्स डिपॉज़िट खोल सकते हैं।
ICICI Bank मे ऑनलाइन फिक्स डिपॉज़िट कैसे करें
आपके पास ICICI की नेट बैंकिंग सुविधा होना जरूरी है और साथ मे आपके सेविंग अकाउंट से PAN CARD लिंक होना जरूरी है।
1: सबसे पहले आपको ICICI इंटरनेट बैंकिंग मे लॉगिन करना है।
2: लॉगिन करने के बाद आपको My Accounts पर क्लिक करना है जिसमे आपको Deposits पर क्लिक करना है।
3: अब अगली स्क्रीन मे आपको Fixed deposit के सामने Open Now पर क्लिक करना है।
4: अब अगली स्क्रीन मे आप अलग-अलग डिपॉज़िट स्कीम देख सकते हैं, यहाँ आपको Fixed Deposit के सामने Open पर क्लिक करना है।
5: अब अगली स्क्रीन मे आपको Fixed deposit form भरना है जिसमे समय अवधि, कितना पैसा आप डिपॉज़िट करना चाहते हैं आदि जानकारी देना है।
नीचे दिये गए स्क्रीनशॉट के मुताबिक आप फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने के बाद Submit कर दीजिये।
6: अब अगले पेज पर आपको Confirm करना है। एक बार सारी जानकारी देखने के बाद Submit कर दीजिये।
लीजिये आपने Fixed depisit खोल ली है। अब अगली स्क्रीन मे आप अपना फिक्स डिपॉज़िट अकाउंट नंबर देख सकते हैं।
फिक्स डिपॉज़िट की डिटेल्स 1 दिन के बाद आपकी नेट बैंकिंग मे आप देख सकते हैं और अपनी Slip download या देख सकते हैं। तो इस प्रकार सिर्फ कुछ मिनिटों मे आप ICICI बैंक मे Fixed deposit अकाउंट खोल सकते हैं।
Nice & useful information.
iske liye bank me account hona jaruri h kya bhai ?
yes