Federal Bank Net Banking Online Activate kaise kare
अगर आप बेहद कम डिपॉज़िट में किसी प्राइवेट बैंक मे अपना saving account खोलना चाहते हैं तो Federal Bank आपकी पहली पसंद होनी चाहिए। महज Rs.1000 डिपॉज़िट कर आप Federal bank मे अपना saving account खोल सकते हैं।
Federal Bank देश की private sector commercial bank हैं और भारत भर में इसकी 1252 शाखाएँ और 1680 ATMs हैं।
आज हम Federal Bank के ग्राहकों को बताने जा रहे हैं – Federal Bank की Internet Banking सुविधा को ऑनलाइन कैसे Activate करें।
Federal Bank अपने ग्राहकों को Mobile Banking और Internet Banking की सुविधा देती है ताकि आप अपना अकाउंट ऑनलाइन manage कर सकें।
अगर आपने भी अभी-अभी फेडरल बैंक मे अपना saving account खोला है तो आइये Net Banking facility को online enable करें।
Federal Bank Net Banking Online Activation
सबसे पहले तो आपको बता दें की आपके पास Active Debit card और PIN होना जरूरी है और साथ मे अकाउंट नंबर भी आपको पता होना चाहिए।
1: सबसे पहले आपको Federal Bank net banking पेज पर जाना है।
यहाँ आपको NEW USER पर क्लिक करना है।
2: अगली स्क्रीन मे Click here to Register Online पर क्लिक करना है।
3:: अब आगे आपको अपना Account number टाइप करना है और continue पर क्लिक करना है।
4: अब आपके Registered mobile number पर एक OTP आएगा जो आपको टाइप कर Validate OTP पर क्लिक करना है।
5: अगली स्क्रीन मे आपको अपनी पसंद की User ID Set करना है, User ID टाइप कर check availability पर क्लिक करें।
6: अब आगे आपको अपना Login Password set करना है, strong लॉगिन पासवर्ड set करे और आगे बढ़ें।
7: लीजिये आपकी User ID बन चुकी है, अब आगे आपको Transaction Facility enable करना है।
8: अगली स्क्रीन मे आपको “Yes, i require transaction facility” select कर submit करना है।
9: अगले पेज पर आपको अपने Debit Card details डालना है। Debit card number, PIN और expiry date टाइप कर submit करना है।
10: अगली स्क्रीन मे आपको अपना Transaction password set करना है और submit करना है।
11: बस अब आपके mobile number पर एक OTP आएगा जो आपको टाइप कर Validate OTP पर क्लिक करना है।
लीजिये आपकी Federal Bank net banking activate हो चुकी है। अब आप लॉगिन पेज पर जाकर लॉगिन कर सकते हैं। Federal Bank net banking के जरिये आप अपना अकाउंट बैलेन्स, statement, Fund transfer, Debit card services जैसे कई काम ऑनलाइन कर सकते हैं।