Federal Bank Account Balance Check Missed Call Number
Federal bank में भी आप सिर्फ missed call देकर अपना अकाउंट बैलेन्स देख सकते हैं। missed call banking की सुविधा से आप अपना Account balance & statement SMS के जरिये प्राप्त कर सकते हैं।
Federal Bank देश की private sector बैंक है। देश में इसकी 1253 branches और 1680+ ATMs हैं।
आप सिर्फ Rs.1000 deposit कर अपना saving account open कर सकते हैं। इसके साथ आपको Debit card, passbook, cheque book, Interent baking & mobile banking की सुविधा दी जाती है।
अगर आप भी Federal bank के ग्राहक हैं तो जान लीजिये कैसे आप Missed call देकर अपना Account Balance check कर सकते हैं।
Federal Bank Balance Check Missed Call Number
अपना Federal bank account balance missed call से check करने के लिए आपका Mobile number आपके बैंक अकाउंट से Registered होना जरूरी है।
Registration करने के लिए अपने registered mobile number से एक SMS आपको भेजना है।
ACTBAL <space> 14 digit account number और भेज दीजिये 9895088888 पर
1# Account Balance Check
अपना Account Balance check करने के लिए आपको नीचे दिये गए number पर missed call देना है। कॉल करने के बाद आपको एक SMS प्राप्त होगा जिसमे आप अपना अकाउंट बैलेन्स देख सकते हैं।
8431900900
2# Mini Statement
अपने अकाउंट का mini statement देखने के लिए आपको नीचे दिया गया number dial करना है। Dial करने के बाद आपको SMS प्राप्त होगा जिसमे आप अपना mini account statement देख सकते हैं।
8431600600
तो इस प्रकार Federal bank के ग्राहक अपना account balance सिर्फ एक missed call देकर check कर सकते हैं। यह सुविधा आपके लिए फ्री हैं। तुरंत अकाउंट बैलेन्स देखने के लिए यह सबसे आसान और तेज तरीका है।