Facebook पर आपकी Friend list में ऐसे भी दोस्त होते हैं जिनके साथ आप अपनी Posts को छुपाकर रखना चाहते हैं। आपका दोस्त आपकी Timeline पर की गयी Posts को ना देख पाये इसका option भी facebook पर है।
Facebook आपकी privacy का पूरा ख्याल रखता है बस जरूरत है आपको उनके बारे मे पता होने की।
आज facebook tips मे हम आपको बता रहे हैं की कैसे facebook पर आप अपने किसी दोस्त को आपकी Posts देखने से रोक सकते हैं।
Hide Facebook Post for Particular Friends
Facebook पर ऐसे कई Privacy options हैं जिनके जरिये आप अपनी Posts को कुछ Friends के साथ share कर सकते हैं या Hide कर सकते हैं। आप किसी particular friend को exclude कर सकते हैं ताकि वो आपकी post ना देख सके।
1# कुछ Friends को आपकी पोस्ट ना दिखे
मान लो किसी एक Friend को छोड़कर बाकी सभी के साथ आप अपनी Post को share करना चाहते हैं तो follow करे ये steps:
1: Post के sharing options को open करे।
2: Sharing options मे आपको Friends Except पर क्लिक करना है।
3: अब आपको वो Friends select करना है जिनके साथ आप अपनी Post share नहीं करना चाहते। Friends को select कर Save changes पर क्लिक करे।
बस अब जिन दोस्तो को आपने exclude किया है वो आपकी पोस्ट नहीं देख पाएंगे।
2# कुछ खास Friends के साथ Post share करे
अगर आप अपने कुछ खास दोस्तो के साथ अपनी पोस्ट को share करना चाहते हैं तो फॉलो करे ये steps:
1: Post sharing options मे Specific Friends option पर क्लिक करे
2: अब उन दोस्तों को select करे जिनके साथ आप अपनी posts को share करना चाहते हैं।
सभी Friends को select करने के बाद Save changes पर क्लिक करे।
बस अब अपनी post को share कर दीजिये। आपकी post सिर्फ उनही को दिखाई देगी जिनके साथ आपने share की है।
3# Include & Exclude Friends
आप इस option का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसमे आप वो Friends add कर सकते हैं जिनके साथ post share नहीं करना चाहते और साथ मे वो Friends add कर सकते हैं जिनके साथ post share करना चाहते हैं।
Post sharing options मे आपको Custom पर क्लिक करना है।
अब “Share With” मे वो friends add करे जिनके साथ post share करना चाहते हैं और “Don’t Share With” मे वो friends add करे जिनके साथ share नहीं करना चाहते।
तो इस तरह से आप अपने timeline मे की गयी posts की privacy को manage कर सकते हैं। खास दोस्तों के साथ post sharing करना या hide करना – वो आप इन privacy options से कर सकते हैं।
sir bluehost ke affliate ke tax information me….Are you a U.S. person me no karne ke baad niche screen me kya fill karna hai ….kuch samajh me nai ah raha h….app kya apni wo waali post update kar sakte hai,ya fir kisi another site ka link ho toh share kar sakte hai…plz help me
kuch nahi, blank save kare