Facebook पर भी पोस्ट कीजिये Poll – देखिये कैसे?
Twitter और Instagram की तरह आप अब Facebook पर भी Poll create कर सकते हैं, जी हाँ इस नयी Poll feature को facebook ने अभी-अभी शामिल किया है।
आप Facebook Website, Application पर Polls create कर सकते हैं और जान सकते हैं अपने दोस्तों, Followers की क्या राय है।
Poll feature वाकई काफी helpful है खासकर उनके लिए जो अपने followers की राय जानना चाहते हैं, business page चलाने वालों के लिए यह feature बहुत फायदेमंद साबित होगी क्यूंकी वो सीधे अपने Followers के साथ जुड़ सकते हैं।
Facebook users भी अपने दोस्तों के साथ Poll share कर सकते हैं और अलग-अलग विषय पर उनकी राय ले सकते हैं।
तो चलिये देखते हैं कैसे Facebook poll का आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
Facebook पर Poll कैसे create करे?
आप Facebook की website पर हों या Application पर – दोनों जगह आप Poll publish कर सकते हैं।
देखिये कैसे:
On Facebook Website
सबसे पहले आपको Status लिखने के लिए Whats on your mind पर क्लिक करना है और यहाँ आप सबसे नीचे Poll का option देख सकते हैं, उस पर क्लिक करे।
अब अगली स्क्रीन मे आपको अपना Poll create करना है।
- अपना सवाल Status मे टाइप करे
- option 1 & Option 2 मे options टाइप करे, क्या-क्या option देना चाहते हैं आप।
- आप photo upload कर सकते हैं और साथ मे GIF images भी search कर poll मे शामिल कर सकते हैं।
- आप अपने Poll की expiry date भी set कर सकते हैं।
बस आपका Poll create हो गया है, अब Post publish कर दीजिये।
लीजिये आपका Poll publish हो गया है।
Poll का result आप देख सकते हैं और साथ मे जो इस poll मे शामिल होगा वो देख सकते हैं।
- किस option को कितने ज्यादा Percentage मिले हैं वो आप देख सकते हैं।
Facebook Application
Facebook Application मे भी आपको Status पर tap करना है जहा आप नीचे Poll का option देख सकते हैं।
Poll मे अपना सवाल टाइप करे या जिस विषय पर आप लोगों की राय लेना चाहते हैं वो लिखें।
- Option 1 & option 2 मे polling option टाइप करे।
- आप Images या GIF भी add कर सकते हैं।
बस अपना Poll post कर दीजिये।
तो इस तरह अप Facebook पर आप Poll post कर सकते हैं, अगर आप कोई business page चलाते हैं तो यह सुविधा आपके बहुत काम आने वाली है। Election का समय लोगों की राय जानने के लिए भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। आप survey भी कर सकते हैं।