किसी भी WordPress Site की Theme को Check करें
किसी भी WordPress site की theme को कैसे check करे? मतलब की यह wordpress site कौन सी theme इस्तेमाल कर रही है इसके बारे में कैसे पता लगाएँ?
मान लो आप किसी wordpress website पर गए और आपको उसकी Theme काफी पसंद आ गयी है और आप भी वो theme अपने wordpress Blog/site में इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको उस Theme के बारे मे जानना होगा की वो Theme कौन सी है, क्या नाम है।
अब ये सब आप Site Owner से पूछेंगे तो हो सकता है वो आपको ना बताए, क्यूंकी कई site owner अपनी Theme की details को Hide भी कर देते हैं ताकि कोई detect ना कर सके। ऐसा वो Security या किसी और वजह से कर देते हैं।
तो कैसे पता लगाएँ की यह site कौन सी wordpress theme का इस्तेमाल कर रही है? बस इसी के बारे में मैं आपको आज बताने वाला हूँ।
किसी भी WordPress Site की Theme को कैसे Check करें
किसी भी wordpress site की theme को check करने के लिए मैं आपको 2 methods बताने जा रहा हूँ।
बता दूँ की कुछ websites अपनी Theme की details को completely hide करके रखती हैं, पर ज़्यादातर websites ऐसा नहीं करती है।
तो चलिये वो 2 methods से जानते हैं की यह Website कौन सी wordpress Theme इस्तेमाल कर रही है।
1. Online WordPress Theme Detector से Check करें
किसी भी WP website की theme check करने के लिए कई online theme detector available हैं उसमे सबसे best है – http://www.wpthemedetector.com/
Wpthemedetector की मदद से आप किसी भी wordpress site की theme देख सकते हैं।
आपको सिर्फ उस website का URL insert करना है और Theme name & details आपके सामने होगी।
ऐसी ही एक theme detector site है : http://scanwp.net/
आपको जिस site की theme check करना है उसका Address type कर search करे, Theme की details आपकी स्क्रीन पर होगी।
2. Browser Inspect Element tools से Detect करें
Online Theme Detector tools कभी-कभी theme को detect नहीं कर पाते। ऐसी परिस्थिति में आप इस खास trick का इस्तेमाल कर सकते हैं।
सबसे पहले जिस website की theme आपको check करना है वो open करे।
Website जब open हो जाए तो उस पर Right-click करें और Inspect पर क्लिक करें।
अब Inspect tools में आपको Source पर क्लिक करना है।
- Source में आपको Wp-content folder पर क्लिक करना है और open करना है।
- WP-content में Themes Folder पर क्लिक करें, Themes folder में आप उस website की theme name को देख सकते हैं।
Theme name जानने के बाद Google search करे और Theme provider site पर visit कर वो theme buy/download कर लें। 😉
ये trick ज़्यादातर sites में work करती है। अगर ये काम ना करे तो online theme detector आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
Last Words
जैसा की मैंने कहा कुछ website ही ऐसी होती हैं जो अपनी Theme details को पूरी तरह से Hide करके रखती है, लेकिन ज़्यादातर sites ऐसा नहीं करती। अगर ऊपर बताई गयी method आपके काम नहीं आ रही है तो फिर एक ही रास्ता है आप उस website owner से contact करें और वो कौन सी Theme इस्तेमाल कर रहा है इसके बारे में पूछें, हो सकता है वो आपको बता दे।
- Read also: किसी भी Website के Font को कैसे चेक करें
Yha kaise pata lagaye ki site kon si plate form par hai
Online CMS detector tools hain jiske jariye aap kisi bhi site ka platform dekh sakte hain.