आपका PAN CARD Active है या नहीं – कैसे पता करें?
अगर आपके पास भी पानकार्ड है तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। सरकार ने इस महीने 11.44 लाख PAN CARD को Deactivate कर दिया है यानि की उन्हें बंद कर दिया है।
- क्या आपके पास भी अपना PAN CARD है?
- क्या आपको पता है वो चालू है बंद?
- कहीं आपका पानकार्ड भी बंद तो नहीं कर दिया गया?
- कैसे पता करें की आपका PAN card बंद है चालू, मतलब Valid है या Invalid?
तो बस आज मैं आपको इसी की जानकारी देने जा रहा हूँ।
11.44 लाख PAN card बंद इसलिए किए गए क्यूंकी उनमे काफी गड़बड़ी पायी गईं है, कई लोगों के पास एक से ज्यादा PAN number भी पाये गए, किसी की identufy गलत बताई गयी है – ऐसे कई कारणों की वजह से ऐसे pan card को सरकार ने बंद कर दिया है।
अब सबसे बड़ा सवाल यह है की हम कैसे पता करें की हमारा PAN CARD valid है या Invalid मतलब चालू है या बंद?
तो चलिये जान लेते हैं:-
कैसे पता करे – आपका PAN CARD Valid है या Invalid?
आपका PAN card भी कहीं उस लिस्ट मे शामिल तो नहीं जिन्हें Deactivate कर दिया गया है- इस बात का पता आप बड़ी आसानी से लगा सकते हैं।
देखिये कैसे
सबसे पहले तो आपको Income Tax Department की वैबसाइट पर जाना है।
http://incometaxindiaefiling.gov.in/
Income tax department की वैबसाइट पर जाने के बाद आपको Know Your PAN पर क्लिक करना है।
Know Your PAN मे आपको (*) Mandatory Fields की details भरना है।
- Surname: अपना Surname टाइप करे
- First Name: अपना नाम टाइप करे
- Status: यहाँ आपको Individual select करना है।
- Date of Birth: अपना DOB टाइप करे
- Mobile Number: अपना Registered Mobile number enter करिए
ये सारी Details टाइप करने के बाद Submit पर क्लिक करें
Submit पर क्लिक करने के बाद आपके Mobile Number पर OTP (Mobile PIN) आएगा जो आपको अगली स्क्रीन मे टाइप करना है और Validate पर क्लिक करना है।
अगली स्क्रीन मे आपको अपना Father का name & Surname टाइप करना है बिलकुल वैसा ही जैसा आपके PAN Card मे printed है।
Submit पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे, अगली स्क्रीन मे आप अपना PAN Card number देख सकते हैं की वो Active है या नहीं। Remarks मे आप Active देख सकते हैं, इसका मतलब आपका PAN Card सही है और कोई दिक्कत नहीं है।
तो इस तरह से आप अपने PAN Card की वैध्यता का सत्यापन कर सकते हैं की वो Active या है नहीं। एक बात का हमेशा ध्यान रखें की आपके पास सिर्फ एक ही PAN Number हो, अगर आपके पास एक से ज्यादा PAN number हैं तो आप मुसीबत मे पड़ सकते हैं।
Thanks Rohit G aapke bahut hi useful information di hai
Bahut hi aachi tricks Aapne publish ki hai
Nice Article And Unique
Thanks for this useful and detailed post. I just checked my pan card status and It was active 😀