Bank of Baroda Net Banking Activate (Registration) Kaise Kare
Bank of Baroda देश की पाँचवी सबसे बड़ी Public-sector bank है। भारत भर मे इसकी 5600 से ज्यादा Branches और 10,500 से ज्यादा ATMs हैं।
Bank of baroda भी आपको Interent banking और Mobile Banking की सुविधा देती ही जिस से आप घर बैठे या अपने Smarphone पर Banking से जुड़े कार्य कर सकते हैं।
आज हम आपको आपको बता रहे हैं कैसे Bank of baroda की Internet Banking (Net Banking) सुविधा को online activate करे।
Bank of baroda की Internet Banking पर आप बहुत कुछ कर सकते हैं जैसे की online fund transfer, Bank statement देखना, ATM block करना, PIN change करना और अपने अकाउंट से जुड़ी सारी जानकारी आप online देख सकते हैं।
तो चलिये Bank of baroda Net banking के लिए online register कर अपना user ID और login password generate करते हैं।
Bank Of Baroda Net Banking Activate कैसे करे?
BOB मे अकाउंट open होने के बाद आपको ATM card घर पर ही पोस्ट के जरिये मिल जाता है। ATM card को सबसे पहले activate कर लीजिये, यह काम आप Bank of baroda के ATM machine पर कर सकते हैं। Read: कैसे करे Bank Of baroda ATM Card Activate?
चलिये अब हम Net banking के लिए register करते हैं।
सबसे पहले आपको BOB net banking portal पर जाना है।
यहाँ आपको Not Registered (Retail User) Click Here पर क्लिक करना है।
अब अगली स्क्रीन मे आपको अपने Debit card की details डालना है, Card number, expiry date और PIN डालकर आपको next करना है
अगली स्क्रीन मे आपको OTP टाइप करना है जो की आपके Registered Mobile number पर आएगा।
अब अगली स्क्रीन मे आपको:
- Type of facility मे “Both view & txns Rights” select करना है।
- User ID मे अपनी login user id set करे।
- Sign on password आपका login password होगा वो set करे।
- Transaction password भी set करे
अब next पर क्लिक करे
लीजिये आपने Bank of Baroda net banking activate कर ली है, अब आपको 24 hours इंतिज़ार करना है अकाउंट update होने के लिए।
Net Banking मे पहली बार login कैसे करे?
Bank of Baroda Net banking registration के बाद अब आपको first-time login करना है जिसमे कुछ जरूरी settings आपको करना है। Setting मे आपको Security Question & Answer set करना है और फिर से new login & transaction password set करना है।
1: सबसे पहले Login Page पर जाए और अपनी User ID टाइप करे।
2: अगली स्क्रीन मे अपना login password टाइप कर login करे।
3: अब आगे आपको Enroll Now पर क्लिक करना है।
4: अब आपको personal message मे अपना कोई भी personal message set करना है। ये set करने से आप Net banking के सही URL को जान पाएंगे। Login page पर यह message show करेगा।
दूसरा आपको Security Question & Answer set करना है, कुल 5 Answer set करिए।
5: आगे आपको new sign on password और new transaction password set करना है। Old password जो आपने set किया था वो टाइप करने के बाद new password set कर दीजिये।
लीजिये अब आप तैयार हैं Bank of baroda Net banking इस्तेमाल करने के लिए। Account details update होने मे कुछ दिन आपको wait करना पड़ सकता है इसलिए हो सकता है login करने के बाद आपको Account show ना करे, 3-4 दिन मे आपकी account details आप देख सकते हैं।