बिना Plugin के WordPress Site का Full Backup करे
WordPress पर अगर आपकी website/Blog है तो उसका Regular Backup करना कितना जरूरी है यह मुझे बताने की जरूरत नहीं।
अगर आप भी WordPress पर हैं और अपनी website का regular backup नहीं करते, तो हो सकता है कल को आपको पछताना पड़े, इसलिए week में एक बार अपनी website/blog का backup जरूर करे।
Backup करने के लिए आप कई free/premium plugins इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप मेरी बात करें तो मैं Jetpack Premium plan इस्तेमाल करता हूँ जिसमे Automatic backup की सुविधा मिलती है।
आज मैं आपको बताने वाला हूँ की – “बिना Plugin के अपनी WordPress website/Blog का Complete Backup कैसे करे?”
Full Backup Of WordPress Site Without Plugin
आप अपने PC पर अपनी पूरी WordPress site का backup download कर सकते हैं। ऐसा आप तब कर सकते हैं जब आपको अपनी website को किसी दूसरी Hosting पर migrate करना हो या आपकी Plugin सही से काम ना कर रही हो।
आप Backup की गयी अपनी website को फिर से Restore कर सकते हैं।
तो चलिये अपनी WordPress Website का Full Backup करते हैं बिना किसी Plugin की सहायता के।
Full Backup के लिए 2 चीजें करें Download
अपनी WordPress site का अपने PC पर Full backup करने के लिए आपको सिर्फ 2 चीजें Download करना है और आपका काम हो गया।
मैं जिन 2 चीजों की बात कर रहा हूँ वो हैं:-
(1) Database
(2) WP-Content Folder
तो चलिये इन दोनों चीजों का Download करते हैं।
1. Download Database
Database में आपकी website की posts, pages, comments, categories, tags, custom fields, users, और other site options जैसे की site urls की information store होती है।
Database Download करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी Hosting के Cpanel पर जाना होगा। हर Hosting company आपको Cpanel provide करती है।
अपने Cpanel account में लॉगिन करें।
Cpanel के अंदर आपको PhpMyAdmin पर क्लिक करना है और उसको open करना है।
PhpmyAdmin पर left side अपना Database देख सकते हैं, आपको उस पर क्लिक करना है, अब आपको Export tab पर क्लिक करना है।
अगली स्क्रीन में आपको Export method में Quick और Format में SQL select कर GO पर क्लिक करे।
बस आपका Database download हो जाएगा।
2. Download WP-content Folder
Wp-content folder में आपकी website की Theme, Plugin, images files store होती है।
Wp-content folder को download करने के लिए Cpanel पर आपको File Manager open करना है।
File Manager open करने के बाद आपको Public_html पर क्लिक करना है।
- अब आपको WP-content folder पर Right-click करना है और Compress पर क्लिक करना है।
Compressing option में आपको ZIP select करना है और compress file पर क्लिक करना है।
Compress होने के बाद उस compressed wp-content folder को download कर लीजिये।
लीजिये आपने अपनी WordPress site का complete backup अपने PC पर कर लिया है वो भी बिना किसी plugin के।
अब मान लो आपको अपनी website को फिर से Restore करना है तो आपको ये दोनों (Database & Wp-content folder) को hosting में upload करना है और आपकी site फिर से live हो जाएगी।
Final Words
Backup करने के लिए Plugins सबसे best होती हैं, लेकिन बिना Plugin के backup कैसे करते हैं यह भी आपको सीखना जरूरी है।
आप Updraftplus जैसी backup plugin इस्तेमाल कर सकते हैं जो की free में available है, इसके अलावा और भी Free Good quality backup plugins available हैं।