Axis Bank Account – Register/Change Email Address Online
अपने Axis bank account से अपनी Email ID register कर आप अपने अकाउंट का e-Statement प्राप्त कर सकते हैं।
अगर आपकी भी email ID है और आप उसे अपने Axis Account से Register करना चाहते हैं तो आप ये काम ऑनलाइन कर सकते हैं।
यहाँ हम आपको 3 Methods के बारे मे बताएँगे जिसके जरिये आप बिना बैंक जाए अपना Email Address अपने बैंक अकाउंट के साथ register कर सकते हैं, अगर Already आपका email address है तो आप बदल सकते हैं।
Axis Bank Account से Email Address Register या Change कैसे करे
आप नीचे बताई गईं 3 methods का इस्तेमाल कर अपने axis account के साथ email जोड़ सकते हैं।
1# Axis Mobile App
आप Axis Mobile banking application पर अपने अकाउंट के साथ email address update या register कर सकते हैं।
1: सबसे पहले Application मे लॉगिन करे।
2: लॉगिन करने के बाद menu options open करे और उसमें Insta Services पर tap करें।
3: अगली स्क्रीन मे आपको Contacts पर tap करना है और वह Update Email ID select करना है।
4: बस अब Update पर tap कर अपना email address टाइप करें।
2# Internet Banking
आप Internet banking मे लॉगिन कर भी यह काम कर सकते हैं।
1: सबसे पहले Axis bank Internet bank मे लॉगिन करे।
2: लॉगिन करने के बाद आपको Services tab पर क्लिक करना है, Services मे Insta Services पर क्लिक करना है।
3: अब आपको Contacts पर क्लिक करना है जिसमे Update Email ID पर क्लिक करना है।
4: बस अब अपनी Email ID टाइप कर update पर क्लिक करें।
3# SMS
ये सबसे आसान तरीका है अपना Email ID Register या Change करने का।
आपको अपने Registered Mobile number से एक SMS भेजना है बस।
टाइप करे – UPDATEM <space> your email ID और भेज दें 5676782 पर
तो इन 3 methods से आप अपने Axis Bank Account से email address register या update कर सकते हैं। Monthly e-statement पाने के लिए आप इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: