WordPress Site पर Favicon कैसे Add करते हैं?
किसी भी चीज की एक unique identity होना बहुत जरूरी होता है अगर आपको उसे लोगों के बीच एक भरोसेमंद ब्रांड बनाना है और Popular करना है।
Website के मामले में भी कुछ ऐसा ही है।
Facebook का Blue color में “f” symbol देख कर हमे पता चल जाता है की यह Facebook है ऐसे ही twitter का “t” logo देखकर हमे पता चलता है की यह twitter है।
बस ऐसी ही एक खास पहचान अगर आपकी WordPress site की भी हो तो कैसा रहे। लोग आपके उस खास symbol/logo को देखकर जान जाए की यह आपकी site है।
आपने Wpbeginner के बारे में तो सुना ही होगा, उसका unique icon देखकर आप कह सकते हैं की यह तो wpbeginner है।
ऐसा है wpbeginner का brand icon:
आपको पता है ये जो icon दिखता है इसको हम क्या कहते हैं? दरअसल इसको हम Favicon कहते हैं।
आज मैं आपको बताने वाला हूँ “अपनी WordPress website में favicon कैसे Add करें और कैसे अपनी website को एक खास पहचान दें।
क्या होता है Favicon?
Favicon एक छोटा सा icon होता है जो की website की identity को show करता है।
आप इसको web browser के सबसे ऊपर website name के आगे देख सकते हैं। या फिर जब आप किसी site का bookmark add करते है तो वो icon आप देख सकते हैं।
ये देखिये कुछ popular websites के favicon
ऐसे ही Mobile browser में आप homescreen पर websites के icon देख सकते हैं।
Add Favicon on Your WordPress website
अपनी website को इंटरनेट पर एक identity देना बहुत जरूरी है, तभी तो लोग आप पर भरोसा करेंगे, तभी आपकी website इंटरनेट पर अपनी एक अलग पहचान बना पाएगी।
तो चलिये अपनी website में favicon Add करते हैं।
WordPress पर favicon add करने के लिए आपको कुछ special नहीं करना है, आपको सिर्फ अपनी website का logo upload करना है और कुछ नहीं।
सबसे पहले तो अपनी wordpress site के लिए एक अच्छा सा icon तैयार कर लीजिये जिसकी size 512×512 pixel से ज्यादा ना हो।
अब यह logo आपको अपनी wordpress site में upload करना है।
WordPress में Favicon Add करने के लिए 2 methods हैं, आप कोई भी अपना सकते हो।
1. Direct WordPress Dashboard पर Favicon add करें
आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की WordPress पर favicon add करने के लिए inbuilt facility है।
सबसे पहले आपको अपने dashboard पर Appearance » Customize » Site identity पर जाना है।
- यहा आप site icon का option देख सकते हैं, आपको बस select image पर क्लिक कर अपना brand icon upload करना है और save पर क्लिक करना है।
बस आपका favicon add हो चुका है।
2. File manager पर favicon Add करे
इस method में आपको सबसे पहले तो अपने Brand icon को ico format में convert करना है और उसको “favicon.ico” नाम देकर upload करना है। ico में convert करने के लिए आप icoconvert.com/ पर जा सकते हैं।
सबसे पहले File manager open करें।
अब Public_html directory open कर वहाँ आपको favicon.ico file upload करना है। वहाँ पहले से ही default favicon.ico file हो सकती है वो delete कर दीजिये और अपनी file upload करें
- Upload करने के लिए Upload पर क्लिक करे और file select करे।
File upload होने के बाद आपका refresh करें, आप upload की गयी अपनी favicon.ico file देख सकते हैं।
Last Words
तो इस तरह से आप अपनी wordpress site में favicon add कर सकते हैं और website को एक खास identity दे सकते हैं। इसकी वजह से लोगों का आपकी site पर भरोशा भी बढ़ेगा और साथ में एक खास पहचान आपकी site को इंटरनेट पर मिलेगी जो की बहुत जरूरी है।
Related Articles:
Youtube channel subscribe button wala widgets kaise Add kia sir ap ne Iska koi code hai ta pls Dije
Ok, yah widget main jald share karunga
Ok sir me wat karunga jald hi share kare