मिस कॉल देकर देखें Bank of Baroda अकाउंट बैलेन्स
Bank of Baroda के ग्राहक अब सिर्फ एक मिस कॉल देकर अपने खाते का बैलेन्स देख सकते हैं। मिस कॉल देने के बाद आपको तुरंत एक sms प्राप्त होगा जिसमे आप अपने खाते मे शेष राशि की जानकारी देख सकते हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा की यह सुविधा सभी ग्राहकों के लिए बिना किसी शुल्क के उपलब्ध है। यही नहीं ग्राहक अपने खाते का मिनी स्टेटमेंट भी प्राप्त कर सकते हैं।
सामान्य तौर पर अपने खाते का बैलेन्स देखने के लिए आपको ATM या Bank जाना पड़ता है या फिर आप मोबाइल बैंकिंग या नेट बैंकिंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन यह मिस कॉल की सुविधा से आप तुरंत अपने खाते हा बैलेन्स चेक कर सकते हैं।
मिस कॉल देकर देखें Bank of baroda का अकाउंट बैलेन्स
इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको सिर्फ अपने बैंक से रजिस्टर मोबाइल नंबर से बैंक के जारी किए गए नंबर पर मिस कॉल देना है। उसके बाद आपको तुरंत SMS के जरिये आपका balance alert मिलेगा।
अपने बैंक ऑफ बड़ौदा का अकाउंट बैलेन्स प्राप्त करने के लिए:-
- कॉल कीजिये इस टोल-फ्री नंबर पर :- 8468 00 1122 या 8468 00 1111
- कॉल अपने आप ही कट जाएगा।
- आपको तुरंत एक SMS मिलेगा जिसमे आप अपने खाते का बैलेन्स देख सकते हैं।
यह सुविधा 24 घंटे उपलब्ध है, मतलब किसी भी वक़्त आप कॉल करके खाते की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
तो इस प्रकार अब आप अपने Bank of Baroda अकाउंट का बैलेन्स सिर्फ मिस कॉल से देख सकते हैं, कहीं भी, कभी भी।
Welcome Back bhai…….
aaj bahut time baad feedburner se aapki feed miili…kaafi time se Offline the…
very useful information brother.. thanks for sharing